IPL 2019: R Ashwin speaks on his exclusion from India's ODI squad | वनइंडिया हिंदी

2019-03-18 10

Ashwin has not played limited overs cricket since 2017 West Indies tour as selectors and team management felt that wrist spinners Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal are better options. To be fair to both Virat Kohli and Ravi Shastri, both Kuldep and Chahal have done well. “I don’t know, it is a perception. I am no slouch. In the white ball format, my records are not bad like what it is perceived to be.

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर उनके बारे में एक राय बन गई है लेकिन वह इस प्रारुप के लिए उपयुक्त हैं, 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि टीम प्रबंध को लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई के स्पिनर बेहतर विकल्प हैं। गौरतलब है कि रवि शास्त्री और विराट कोहली ने भी इन दोनों की स्पिन जोड़ी की जमकर तारीफ की है।

#RavichandranAshwin #KuldeepYadav #YuzvendraChahal #ODITeam